Tuesday, April 01, 2008

Rain Kissed



जिनको जिनको भी मिलना हैं लिखा
इश्क मिलवाएगादूर दूर से ढूंढ ढूंढ केपास ले आयेगाकहीं भी जा के छुपोइश्क वहीं आयेगाकितना भी ना ना करोंउठा के ले जायेगामानो या ना मानोये सारी ही दुनियाइश्क के दम पे चलें.....
जी ले, जी ले, जी ले इश्क मेमरना हैं तो मर भी ले इश्क में
जाते जाते हम इन पलों को भीसाथ ले जायेंगेबातों बातों में जो बनी हैं वोबात ले जायेंगेज़रा भुलक्कड़ हैं दिल, ये भूल जाएँ अगरयाद दिलाना हमें ये पानियों का शहरये पल कम ना हो, कभी खत्म ना होवक्त कहीं भी चलें......
जब साहिल पे हम पहुचेंगेतो किधर जायेंगेअपने अपने घर जायेंगेना अपने अपने घर जायेंगेइसी सफर में से ही नया सफर लेंगे हमजहाँ भी बोलोगे तुम वहीं उतर लेंगे हमगाली भी दोगे तो गली ना छोडेंगेऐसे पड़ेंगे गले.....
जी ले, जी ले, जी ले इश्क मेंमरना हो तो मर भी ले इश्क में
I heard this song on the radio today morning, and it has been haunting me ever since. There is something that it speaks of which goes deeper than its lyrics.. It was as if I was getting drenched in rain, and this song wrapped like a silken robe around me... Words won't do justice- you have to listen to the song to experience its singularity.

Labels: , ,

0 Comments:

Post a Comment

<< Home